1 वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने १५ मार्च से प्याज के निर्यात से पाबंदी हटा दी है अब बाजार में प्याज का दाम स्थिर गया है इसलिए अब प्याज का निर्यात सुरु कर दिया है 6 महीने से प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी अब रबी फसल के ाचे होने के कारण प्याज के दामों में तीव्र गिरावट की आशंका है
2कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने २०२२ तक किसानो की आये दुगनी करने का वादा किया है उन्हीने कहा की कृषि विज्ञान केंद्र को अधिक संख्या में किसानो तक पहुंचाया जाये ताकि उनकी मदद की जा सके उन्होंने कहा की उन युवाओ को सशक्त बनाना जो कृषि से सम्बंधित नहीं है
3चिकन बिक्री में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है ये कोरोना वायरस के चलते यह गिरावट आई है और चिकन के दामों में 70 फीसदी तक गिरावट आई है
4मूंगफली छोड़ कर सभी प्रकार की तिलहन कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है इसका कारण विदेशी बाजार में नरमी के कारण है मुगफली के तेल की मांग ज्यादा होने के कारण मूंगफली के दामों में तेजी आई है
5कोरोना वायरस के कारण पोल्ट्री, मीट उद्योगों से १० करोड़ रोजगार प्रभावित हुए पोल्ट्री, मीट मंत्री गिरिराज सिंह और राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान ने कहा की सोशल मीडया पर फैली की मीट से कोरोना वायरस होने की अफवाह के कारण १५००० से २०००० करोड़ रूपये का हो रहा है 7 march
6कोरोना वायरस की वजह से विदेशी निर्यात रुक गया है जिसके कारण रुई बाजार में रूपये की तंगी पड़ी है चीन में वायरस की वजह से रुई का निर्यात नहीं हो रहा है अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय यार्न ज्यादा डिमांड नहीं होने के कारण बाजार में 12 से 13 रूपये तक मंदी आ है 9march