

२९ फरवरी २०२० को १ बजे चित्रकूट उत्तर प्रदेश में किसान उत्तपादन संगठनो का शुभारम्भ किया मोदी जी किया PM मोदी ने कहा कि एफपीओ से किसानों को तकनीकी, वित्तीय सहयोग एवं बाजार पहुंच सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कृषि (Indian Farmers) को आगे बढ़ाने के लिए उनके ग्रुप को 15-15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. इसके लिए उन्हें एक कंपनी बनानी यानी किसान उत्पादक संगठन (FPO-Farmer Producer Organisation) बनाना होगा.
The new FPO that started in Chitrakoot 29 Feb
PM Modi inaugurated farmer production organizations in Chitrakoot Uttar Pradesh at 1 pm on
February 29, 2020. PM Modi said that FPO will help farmers to ensure technical, financial support and market access for advancing agriculture (Indian Farmers) His group will get financial assistance of Rs 15 lakh. For this, they have to form a company i.e. FPO-Farmer Producer Organization.
2 दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेले 1 march


दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेले का आज पूसा मैदान, नई दिल्ली में शुभारम्भ किया। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) द्वारा राजधानी में गुरुवार को शुरु हो रहे कृषि विज्ञान मेले में एक लाख से अधिक किसान और 50 से ज्यादा कंपनियां भाग लेंगी.
Day Pusa Agricultural Science Fair
Inaugurated the 3-day Pusa Agricultural Science Fair at Pusa Maidan, New Delhi today. More than one lakh farmers and more than 50 companies will participate in the Krishi Vigyan Mela starting on Thursday in the capital by the Indian Agricultural Research Institute (IARI).
3 ICAR ने पतंजलि bio research institute के साथ समझौता किया
1 MARCH


भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने आज राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र परिसर, नई दिल्ली में पतंजलि जैव अनुसंधान संस्थान (PBRI), हरिद्वार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
श्री तोमर ने जोर दिया कि उद्यम दोनों संगठनों के लिए नए क्षेत्र को शामिल करने के लिए एक नया अवसर प्रदान करेगा। मंत्री ने देश भर में जैविक खेती की प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए भी आग्रह किया।
ICAR tied up with Patanjali Bio Research Institute
The Indian Council of Agricultural Research, New Delhi signed a Memorandum of Understanding with the Patanjali Bio Research Institute (PBRI), Haridwar at the National Agricultural Science Centre Complex, New Delhi today. Highlighting the various milestones achieved by the ICAR in the different arenas of agriculture, Shri Tomar emphasized that the venture will provide a new opportunity to include a new arena to work for both the organizations. The Minister also urged for promoting the practices of organic farming across the country.
4 आहार प्रदर्शनी 3 से 7 तक 2 MARCH


नई दिल्ली एशिया की सबसे बड़ी खाद्य प्रदर्शनी आहार का 35 व संस्करण का आयोजन 3 से 7 मार्च प्रगति मैदान में किया जायेगा 5 दिन तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में इस्राइल, इंडोनेशिया, हांगकांग, जापान जैसे देश शामिल होंगे इस फेयर को चार श्रेणियों में बांटा गया है इसमें खाद उत्पादक, सामग्री और आयोजक, F and B उपकरण हॉउस कीपिंग और इंजीनयर उपकरण और मिष्टान शामिल है

